आज यही तो जीवन चैरिटेबल ट्रस्ट के भूषण क्लॉथ बैंक शाखा से से 62 बोरा नया और पुराना कपड़ा संग्रह किया गया जो की विभिन्न आश्रम छोटी-छोटी बस्ती रेलवे स्टेशन तथा बस स्टेशन में वितरण किया जाएगा। हर साल ठंडी को देखकर संस्था की ओर से नए पुराने कपड़े कंबल वितरण किया जाता है इस साल भी वितरण किया जाएगा इसीलिए 5 साल से खुला हुआ यह कपड़ाबैंक अभी तक चार शाखा खोल चुका है योगेंद्र रेजिडेंसी रिलायंस भूषण टाउनशिप और वेदांत टाउनशिप चारों जगह से कपड़ा संग्रह करके सदस्य अच्छा से सजा के विभिन्न स्थानों में वितरण करते हैं। आज भूषण से 62 बोरा लाया गया संस्था की सुजाता मिश्रा सुरेखा पुरोहित तथा भूषण ब्रांच से तृप्ति दुबे सरिता पटेल तथा उनकी सभी मेंबर इसमें सहयोग किए थे गाड़ी की सेवा श्री लक्ष्मण नंद जी ने किया था। आगे भी बाकी सभी ब्रांच से कपड़ा लिया जाएगा जिनको भी जरूरत है हमारे साथ जरूर से संपर्क करें करने के लिए संस्था की सचिव श्रीमती कविता पंड जी बोले हैं।


0 Comments