तीन महीने पहले हुई भारी बारिश के वजह से झारसुगुड़ा शहर का पुरुनाबस्ती तालाब टूट गया था और पानी के तेज बहाव से पुरुनाबस्ती तालाब का रास्ता और भूलिआपड़ा का रास्ता पूरी तरह से पानी के तेज बहाव में बह गया था |दोनों रास्ते टूट जाने के कारण तीन महीनों से इन रास्तों पर से लोगों का आना जाना पूरी तरह बंद है जिस कारण इस रास्ते से होकर रोजमर्रा के काम पर जाने वाले लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है साथ ही इन दोनों टूटे हुए रास्तों पर किसी भी प्रकार का कोई चेतावनी बोर्ड या बैनर नहीं लगाया गया है जो की किसी दुर्घटना को खुला निमंत्रण देने जैसा है| झारसुगड़ा के समाजसेवी संगठन टीम सेव झारसुगुड़ा के सदस्यों द्वारा आज इन दोनों रास्तों पर STOP का बैनर लगाया गया |साथ ही टीम के सदस्यों का कहना है की झारसुगुड़ा टाउन के मुख्य मार्ग में शाम के वक़्त अक्सर ट्रैफिक की समस्या बनी रहती है जिसके कारण लोग इन दोनों रास्ते का इस्तेमाल करते है जल्द बढईमुंडा या पहाड़ी चौक पहुंचने के लिए पर तीन महीनों से जब से ये दोनों रास्ते टूटे पड़े हैं लोगों को आने जाने में बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है |टीम के सदस्यों ने प्रसाशन से निवेदन किया है की तालाब का काम जब होगा तब होगा पर तब तक के लिए अस्थाई रूप से ही कम से कम इन दोनों रास्तों को लोगों के आने जाने तक के लिए बना देना चाहिए |


0 Comments