झारसुगुड़ा नगरपालिका अंतर्गत वार्ड संख्या 14 शांति नगर मुख्य रास्ते के पास स्तिथ आधार केंद्र जिला कार्यालय के किनारे जमे कचरे से अंचलवासी काफी परेशान है |कुछ लोगों द्वारा रास्ते के ऊपर अपने पुराने वाहनों को रख देने के कारण यहाँ लोगों को कचरा डालने का आड़ जैसा मिल गया है जिस कारण से लोग यहाँ मनमाने कचरा डाल रहे है |अंचलवासियों द्वारा नगरपालिका को सूचित करने के बावजूद भी न तो सड़क किनारे किये गए अवैध पार्किंग को हटाया गया न ही वहां कोई साफ़ सफाई की गई कारणवस वहां कचरों का अम्बार लग चूका है जिससे अंचल में बदबू और मक्खी मच्छरों की संख्या में काफी इजाफा हो गया है |अंचल वासियों ने नगरपालिका से पहले और अब भी मांग कर रहे हैं की जल्द ही रास्ते में खड़ी गाड़ियों को हटाया जाये और उस जगह को साफ़ किया जाये जिससे उस जगह में आये दिन होने वाली छोटी बड़ी सड़क दुर्घटओं से बचा जा सके साथ ही अंचल का परिवेश साफ़ सुथरा रह सके |
0 Comments