माहेश्वरी महिला मंडल झारसुगुडा ने मनाया नंदोत्सव
बंग हाउस में अध्यक्षा डा.मोनिका मुंदड़ा एवम सचिव संगीता बंग के संचालन में तथा महिला मंडल की सशक्त भागीदारी से नंदोत्सव का भव्य आयोजन हुवा।।श्रीकृष्ण का वंदना मुंदड़ा एवम राधा का संगीता बंग ने किरदार निभाया।।नंद बाबा हेमा चांडक एवम जशोदा मैय्या पार्वती मुंदड़ा बनी।।
कार्यक्रम में श्री कृष्ण की विभिन्न बाल लीलाओ का नाट्य मंचन हुआ तथा रास एवम गरबा का आयोजन हूवा।।कार्यक्रम में बड़े,बच्चे सभी शामिल रहे।
हमेशा से ही मां. म. स.में ऐसे सफल आयोजन होते आ रहे है।।सभी समाज जन का भरपूर सहयोग रहता है।
सबका साथ सबका विकास।।
0 Comments